
Crime News: खरोरा थाना इलाके के ग्राम भडारपुरी में बैंक मैनेजर से लूट हुई है। एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के मैनेजर देवदत्त राजपूत बुधवार दोपहर करीब दो बजे चिखली गांव से पैसा वसूली कर लौट रहे थे। अचानक रास्ते में दो अज्ञात युवक पल्सर से आए। उन्होंने बिलासपुर निवासी देवदत्त को धक्का देकर गिरा दिया और इसके बाद बदमाशों ने देवदत्त पर चाकू से वार किया। बदमाश मौके का फायदा उठाकर उसके नगदी से भरे बैग के साथ ही टैब, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने घायल अवस्था में मिले देवदत्त को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने देवदत्त का बयान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही देवदत्त से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। देवदत्त ने पुलिस को बताया कि बैग में 45 हजार रुपए नगद रखे थे।
बताते चलें कि रायपुर में हाल ही में एक महिला बैंक अधिकारी की चेन लूटने के मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी अभी तक आरोपितों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में बाहरी गैंग गे बदमाशों का हाथ है।
राजधानी रायपुर में लगातार बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं और स्मार्ट पुलिसिंग पूरी तरह से असफल होती दिख रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग नहीं करने की भी शिकायत मिल रही है। यही वजह है कि अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।