
Crime News In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानीरायपुर में पुलिस द्वारा चाकू का उपयोग कर अपराध करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रायपुर में चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक माह में 50 से ज्यादा चाकूबाजों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा चाकूबाजी की घटनाओं पर लगातार नियंत्रण करने के उद्देश्य से धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की पतासाजी कर कार्रवाई की जा रही है।
पिछले एक माह में अपराध करने के उद्देश्य से चाकू रखकर चलने वाले 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया गया।
चाकू का उपयोग कर जानलेवा हमला करने वाले दर्ज मामलों में थाना खमतराई के आरोपित भरत वर्मा, जागेश्वर चन्द्राकर एवं सिद्धार्थ तिवारी, थाना अभनपुर में आरोपित समीर टंडन एवं नमन भारत, थाना सिविल लाइन के डुकेश महानंद सहित अलग-अलग थानों के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
एक माह के दौरान चाकू, पिस्टल का उपयोग कर घटित हुए दर्ज अपराधों में रायपुर पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत अपराधों में घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जब्त किया गया है। इसके साथ ही चाकूबाजी की घटनाओं पर काबू पाने के मद्देनजर रायपुर पुलिस द्वारा आनलाइन शापिंग साइट से चाकू की खरीदी करने वालों के संबंध में संबंधित कंपनी से जानकारी व सूची प्राप्त कर सूची में नामित व्यक्तियों की तस्दीक कर उनसे चाकू संबंधित थानों में जमा कराए गए हैं।