
Crime News In Raipur । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिता की हत्या कर फरार आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के टाटीबंध इलाके में 15 सितंबर को अपने पिता की हत्या कर आरोपित हरप्रीत रंधावा उर्फ हैप्पी फरार हो गया था। उसे दुर्ग के टांसपोर्ट नगर से पकड़ा गया है। हत्या के बाद ओडिशा, पंजाब में रहकर आरोपित पुलिस से बचता छिप रहा था। आमानाका थाना पुलिस ने दुर्ग ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया।
15 सितंबर को रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत टाटीबंध इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद से आरोपित मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने के बाद पहुंची आमानाका पुलिस सरगर्मी से आरोपित की तलाश में जुट गई है। आमानाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिता और पुत्र के बीच लगातार विवाद होता रहता था। विवाद की वजह से हरप्रीत को घर से निकाल दिया था। आरोपित तीन माह से घर से बाहर रह रहा था।
घटना की रात वह घर वापस आया और फिर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच हरप्रीत ने अपने पिता झिर्मल सिंह के सिर, गले और हाथ पर कुल्हाड़ी से गंभीर वार कर हत्या कर दी।
आमानाका थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी तो उसके हर छिपने के ठिकाने पर पतासाजी हो रही थी मंगलवार को आरोपित का पता चला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।