
Crime News: थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित मकान में घुसकर तीन मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें दो अपचारी बालक हैं। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई। आजाद चौक थाने में प्रार्थी युगल शर्मा ने आठ अक्टूबर को मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर मोबाइल चुरा ले गए। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच की। टीम को घटना में संलिप्त आमापारा आजाद चौक निवासी कृष्णा मरकाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस पर टीम के सदस्यों द्वारा कृष्णा मरकाम की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की। जिस पर उसने दो अन्य साथी जो अपचारी बालक हैं, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 मोबाइल चोरी, लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
शहर में घूम-घूम कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 नग मोबाइल फोन चोरी व लूट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में एक अपचारी बालक है। आमानाका थाना पुलिस ने कमलेश साहू और गौतम बैरागी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की। आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महोबा बाजार स्थित शराब दुकान पास तीन लड़के अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन लिए हुए हैं।
फोन को सस्ते दाम में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम वहां पहुंची और तीनों को पकड़ा। उनके पास से 11 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करना व लूट करना स्वीकार किया।