
बिलासपुर । Crime News: शहर के सभी मुक्तिधाम को नया रूप दिया जा रहा है। साथ ही प्रमुख तीन मक्तिधाम में विुत शवदाह गृह का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब मुक्तिधाम की सुरक्षित व व्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम चौकीदार नियुक्त करेगा। ऐसे में असामाजिक तत्वों का जमवाड़े से मृतक के स्वजन को राहत मिलेगी। शहर के सरकंडा मुक्तिधाम, दयालबंद मधुबन और भारतीय नगर मुक्तिधाम में विुत शवगृह बनाया जा रहा है। हर शवगृह की कीमत 42 लाख रुपये है। लेकिन मुक्तिधाम में रहने वाले असामाजिक तत्व ऐसे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा ये तत्व पहुंचने वाले मृतकों के स्वजन को भी परेशान करते हैं। अंतिम संस्कार हो या फिर अस्थि संचय का समय ये लोग स्वजन से बेवजह स्र्पये की मांग करते हैं। इसके अलावा जुआ खेलने का साथ ही कई तरह का नशा कर आसपास का माहौल भी खराब करते हैं। वहीं ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ही महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम से चौकीदार रखने की बात कही थी। वहीं हर मुक्तिधाम में चौकीदार रखने की स्वीकृति मिल गई है। अब आने वाले कुछ हो दिनों के भीतर चौकीदार मुक्तिधाम की सुरक्षा व्यवस्था संभलेंगे।
लगाए जाएंगे छायादार पौधे
मुक्तिधाम को पूरी तरह से हराभरा करने की योजना भी नगर निगम ने बनाई है। इसके तहत चौकीदार की नियुक्ति करने के साथ ही यहां पर छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। जिससे अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले लोगों को तेज धूप आदि से परेशान न होना पड़े। इसके माध्यम से क्षेत्र का वातावरण भी अच्छा बना रहेगा।