
CSPHCL JE Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 14 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट cspc.co.in के जरिए अब 11 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2021 थी. इन पदों के लिए 22 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी.
शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रिकल – किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
सूचना प्रौद्योगिकी – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए.
कंप्यूटर साइंस – किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा.
मैकेनिकल – किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
इलेक्ट्रॉनिक्स – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लोमा.
सिविल – किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा 2 घंटे की होगी और 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – cspc.co.in