
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। साइबर जालसाजों की करतूत से बचने के लिए जागरूकता के तमाम प्रयास के बावजूद लोग भूल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पच्चीस हजार रुपये के लालच में एक युवती ने अपने 99 हजार रुपये गवां दिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने शिवकुटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पापा के नाम पर लगा दी चपत
बैंक रोड, शिवकुटी निवासी ऋचा अहिरवार ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबर से काल आई। काल करने वाले शख्स ने अपना नाम अनिल शर्मा बताया और कहा कि आपके पापा फोन पे इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा है। फिर शातिर युवक ने ऋचा के पास मैसेज भेजा और उसके ही एकाउंट से 99 हजार रुपये उड़ा दिए। शिवकुटी थाने की पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी का केस
प्रतापगढ़ जनपद में बाघराय क्षेत्र के सिवनी का पुरवा देवरपट्टी गांव की मनीषा देवी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा लालगोपालगंज में बचत खाता है। वह 12 अगस्त को बिहार बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गिरीश के पास गई थी। उसने चालू खाते से पांच हजार रुपये निकालने के लिए कहा। संचालक ने अंगूठा लगवाया। इसके बाद उसने पांच हजार रुपये मनीषा देवी को दे दिया। वह अपने घर चली गई। दो माह बाद हाल पासबुक प्रिंट कराने शाखा लालगोपालगंज गई तो पता चला कि संचालक ने धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से सात हजार रुपये निकाल लिया है। मनीषा ने मामले की शिकायत बाघराय पुलिस से करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है मनीष की ओर से केस लिखकर जांच की जा रही है कि इसमें ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का हाथ है या नहीं। साइबर सेल की भी इस मामले की जांच में मदद ली जा रही है ताकि जल्द खुलासा हो सके।