
आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर आज शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। केकेआर ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया था। प्लेऑफ में केकेआर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने 2008 से लेकर अब तकर 11 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली है।
वहीं, दिल्ली का प्लेऑफ में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उसने नौ में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और सात में हार का सामना करना पड़ा है। यानी केकेआर की जीत का प्रतिशत 77 फीसदी और दिल्ली का 18 फीसदी है। दोनों के बीच शारजाह में होने वाला मुकाबला भी दिलचस्प रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आंकड़ों में कोलकाता और दिल्ली के बीच बराबरी की टक्कर है।
केकेआर vs दिल्ली मैच के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच हुए हैं। इसमें से कोलकाता ने 15 और दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से तीन दिल्ली और दो मैच कोलकाता ने जीता है।
केकेआर का प्लेऑफ में रिकॉर्ड:
- 2011: एलिमिनेटर में मु्ंबई से हारे।
- 2012: क्वालीफायर-1 दिल्ली को हराया।
- 2012: फाइनल में चेन्नई को हराया।
- 2014: क्वालीफायर-1 में पंजाब को हराया।
- 2014: फाइनल में पंजाब को हराया।
- 2016: एलिमिनेटर में हैदराबाद से हारे।
- 2017: एलिमिनेटर में हैदराबाद हराया।
- 2017: क्वालीफायर-2 में मुंबई से हारे।
- 2018: एलिमिनेटर में राजस्थान को हराया।
- 2018: क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से हारे।
- 2021: एलिमिनेटर में बैंगलोर को हराया।
एलिमिनेटर में आरसीबी को हराया
कोलकाता की बात करें तो इसमें कोई संदेह नहीं कि सोमवार को एलिमिनेटर में आरसीबी को हराने के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी है। भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले फेज में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने सात में से सिर्फ दो मैच जीते थे। दूसरे फेज में टीम ने आठ में से छह मैच जीते।
दिल्ली का प्लेऑफ में रिकॉर्ड:
- 2008: सेमीफाइनल-1 में मुंबई से हारे।
- 2009: सेमीफाइनल-1 में हैदराबाद से हारे।
- 2012: क्वालीफायर-1 में कोलकाता से हारे।
- 2012: क्वालीफायर-2 में चेन्नई से हारे।
- 2018: एलिमिनेटर में हैदराबाद को हराया।
- 2018: क्वालीफायर-2 में चेन्नई से हारे।
- 2020: क्वालीफायर-1 में मुंबई से हारे।
- 2020: क्वालीफायर-2 में हैदराबाद को हराया।
- 2021: क्वालीफायर-1 में चेन्नई से हारे।
अश्विन-मॉर्गन की टक्कर हो सकती है
दिल्ली ने यूएई चरण में सात मैचों में चार जीत दर्ज की हैं। लीग राउंड में जो एक मुकाबला डीसी ने गंवाया है, वह केकेआर और आरसीबी के खिलाफ था। केकेआर के खिलाफ मैच में ही रविचंद्रन अश्विन और इयोन मॉर्गन की भिड़ंत हुई थी। वहीं, डीसी को क्वालीफायर-1 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।