
इस समय एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां पर पुलिस को एक लावारिस बैग से आईईडी बरामद हुई है। बैग मिलने के बाद इलाके को खाली करा लिया गया है।
इससे पहले, पुलिस ने कहा कि बैग की बरामदगी के बाद उन्होंने गाजीपुर फ्लावर मार्केट में बम निरोधक दस्ता भेजा है। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है।
विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी मौके पर थे और विशिष्ट आतंकवाद निरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को भी बुलाया गया है।