
demonstration against hair stylist Javed Habib
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने हाल ही में एक महिला के बाल संवारते वक्त उसके सिर पर थूक दिया। जिसके बाद जमकर बवाल मच रहा है। इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी दिखाई दे रही है।
दरअसल, भाजपा के नेता गौरीशंकर विभाग के नेतृत्व में सेन समाज के पदाधिकारियों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया है। और साथ ही जावेद हबीब सेंटर को बंद करवाने के लिए सेन समाज के लोग न्यू राजेंद्र नगर आरडीए ऑफिस के पास स्थित जावेद हबीब सैलून शॉप पर जाकर नारेबाजी की है। उसके साथ ही बोर्ड पर कालिख पोती है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस पर विरोध जताया है और कहा की रायपुर में जितने भी जावेद हबीब के सैलून है उस पर भी कालिख पोतने व बंद करवाने की बात कही है
demonstration against hair stylist Javed Habib