
यूट्यूब स्टार आशीष चंचलानी ने यूट्यूब स्टार भुवन बम(bb ki vines) को लेकर एक शुभचिंतक दोस्त के नाते इंस्टाग्राम में पोस्ट किया | दोनों ही व्यक्ति यूट्यूब के चर्चित चेहरे हैं और साथ ही अच्छे दोस्त भी | दरअसल भुवन बम की ढिंढोरा(Dhindora) नाम से ,एक वेब शो युटुब ओरिजिनल में आ रही है | जिसके चलते खुद भुवन इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं और साथ ही आशीष चंचलानी और बाकी बड़े यूट्यूब स्टार जैसे -कैरी मिनाती, भी इस वेब सीरीज का प्रचार प्रसार कर रहे हैं |
आशीष चंचलानी अपनी पोस्ट में लिखते हैं , कि तुमने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम पाया है और उनकी वेब सीरीज ढिंढोरा (Dhindora)को लेकर बधाई दी | साथ ही उनकी तारीफ में काफी चीजें लिखी पढ़िए यहां
View this post on Instagram
ढिंढोरा वेब सीरीज का संक्षिप्त वर्णन (Dhindora web series short description)
ढिंडोरा की कहानी में भुवन बम के पिता बबलू जी को किसी कारण से नौकरी से निकाल दिया जाता है। वह अपनी और अपने परिवार की आजीविका के लिए अपनी नौकरी पर निर्भर था। उस दौरान नौकरी से निकाले जाने के बाद वह लॉटरी का टिकट खरीदता है और उसे ₹11 करोड़ की लॉटरी मिलती है।
View this post on Instagram
लॉटरी के बाद कोई नहीं जानता कि बबलू जी ने ₹11 करोड़ की लॉटरी जीती है। लेकिन भुवन की मां जानकी अपने पूरे इलाके में ताना मारती है कि उसने ₹11 करोड़ की लॉटरी जीती है। उसके बाद भुवन के पिता बबलू जी की कार का एक्सीडेंट हो जाता है जहां उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है।
हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बची और उसकी मौत हो गई। अपने पिता की मृत्यु के बाद, भुवन और उसके दोस्त अपने पिता के हत्यारे को खोजने के लिए एक मिशन पर निकल पड़े। अब आगे क्या होता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा इसके लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी होगी.