
Diwali Muhurat Trading 2021: शेयर बाजार (Stock Market) इस हफ्ते दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. दीवाली के चलते 4 नवंबर दीवाली और 5 नवंबर को दीवली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
बीएसई के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि 4 नवंबर को दीवाली के शुभ अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) होगी. ऐसे में आप इस खास मुहूर्त में खरीदारी कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
शेयर बाजार रहेंगे बंद!
आपको बता दें कि इन दो दिन के अलावा 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा. हालांकि, दीवाली के दिन शेयर बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेगा. ये दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग है. वैसे तो इस दिन शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading Time) के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग होती है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं.
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय?
शेयर बाजार में 4 नवंबर 2021 को दिवाली (Muhurat Trading Time 2021) के दिन शाम 6 बजे 15 मिनट से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार (Diwali Muhurat Trading) होगा. दोनों एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके बाद शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. इसमें निवेशक दांव लगा सकेंगे.
क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?
शेयर बाजार में दिवाली (Diwali Muhurat Trading 2021) के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है. भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. बाजार बंद होने के बाद भी, इस दिन एक खास मुहूर्त में बाजार को खोला जाता है इसलिए इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं.
बंपर काम का मौका!
गौरतलब है कि इस खास मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है. मार्केट के जानकारों के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश का आंकलन कर तैयारी के साथ मार्केट में उतरते हैं. परंपराओं को मानने वाले इन्वेस्टर पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं.