
पेट्स रखने वाले सभी ओनर (Pets and Owners) चाहते हैं कि वे कहीं भी हों, उनके पेट्स उनके साथ ही रहें. पेट्स भी अपने मालिक के रंग-ढंग में ढलने के लिए भी काफी कोशिश करते हैं. एक महिला का पाला हुआ गोल्डन रिट्रीवर (golden retriever dog) डॉग भी कुछ ऐसा ही है. वो इतना ज्यादा फ्रेंडली है, कि लोगों के साथ घुलने-मिलने के लिए ‘ड्रिंक’ करना भी उसे आता है.
आपको ये बात अजीब लग रही होगी, लेकिन TikTok यूज़र @fairytail_petcare ने अपने अकाउंट से पेट डॉग का ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पालतू कुत्ता ग्लास से पानी पीते हुए नज़र आ रहा है. डॉग का नाम हैंक (Hank) है, वो अपनी मालकिन के साथ पार्टीज़ में सज-धजकर जाता है और वहां सबके साथ ‘ड्रिंक’ करने में भी उसे कोई गुरेज़ नहीं है.
सजकर पार्टी में पहुंचता है Dog
हैंक (Hank) खूबसूरत कुत्ता है. वो अपनी मालकिन के साथ हर जगह साथ-साथ जाता है. चाहे वो कोई आउटिंग हो या फिर कोई पार्टी, हर जगह डॉग बो टाई और डैपर आउटफिट (dapper outfit complete with a bow tie) में पहुंचता है. अपनी मालकिन की शादी में हैंक (Hank) पहुंचा, तो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया. जब सभी पार्टी में कॉकटेल पी रहे थे, तो सजा-धजा हैंक कॉकटेल ग्लास में अपना ड्रिंक यानि पानी पी रहा था. सभी हैंक के ड्रिंक करने के अंदाज़ पर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे थे. लोगों ने इस वीडियो के ज़ूम कर-करके देखा और उसे ग्लास से फटाफट पानी पीते देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई.
लाखों लोगों को पसंद आया वीडियो
TikTok पर डाले गए इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 32 हज़ार लोगों ने इसे पसंद किया है. डॉग की परफेक्ट ड्रेसिंग और ग्लास से पानी पीने का उसका अंदाज़ लोगों को मज़ेदार लग रहा है. कुछ लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक व्यूअर ने लिखा है- ‘ये सबसे अच्छा है’. वहीं दूसरे यूज़र ने डॉग का नाम उसके सिग्नेचर ड्रिंक के चलते गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की सलाह दी है. गोल्डन रिट्रीवर डॉग (Golden Retrievers) सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डॉग ब्रीड (Dog Breed) है.