
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की पिच पर जो रामकहानी भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की रही है. वही इंग्लैंड (England) की वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ रही है. यानी, पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड के लिए मौका-मौका वाले हालात हैं. आज से शुरू हो रहे सुपर 12 में ग्रुप ए का दूसरा मैच इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से दुबई (Dubai) के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप की पिच पर ये दोनों टीमों की छठी भिड़ंत होगी. इससे पहले खेले सभी 5 मुकाबले वेस्ट इंडीज के नाम रहे हैं.
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड का सामना T20 वर्ल्ड कप में साल 2009, 2010, 2012 में हुआ. इसके बाद दोनों टीमें 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़ीं. इस साल का फाइनल भी कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें कार्लोस ब्रेथवेट के छक्कों ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छिन ली थी. ऐसे में जाहिर है कि इंग्लैंड अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत की तलाश में होगा. इंग्लैंड के लिए अच्छी बात ये है कि T20 में उसका हालिया प्रदर्शन ठीक है. पिछले 5 T20 इंटरनेशनल में से उसने 4 जीते हैं. वहीं वेस्ट इंडीज ने पिछले 5 मैचों में से 3 गंवाए हैं. इनमें भी वो लगातार पिछले दो मुकाबले हारा है.
दुबई में वेस्ट इंडीज का रिकॉर्ड खराब, इंग्लैंड के लिए मौका-मौका
इसके अलावा दुबई में वेस्ट इंडीज का खराब रिकॉर्ड भी इंग्लैंड का काम आसान कर सकता है. वेस्ट इंडीज ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 2 T20 खेले हैं और दोनों गंवाए हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2010 से 2015 के बीच दुबई में खेले 6 T20 में 4 जीते हैं और 2 गंवाए हैं.
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की टीम न्यूज़
हालांकि, हालिया रिकॉर्ड दुरुस्त रखने वाली इंग्लैंड के सामने टीम कॉम्बिनेशन एक बड़ी समस्या है. बेन स्टोक्स और सैम करन की गैर-मौजूदगी ने टीम की टेंशन और बढ़ा दी है. ऊपर से कप्तान ऑएन मॉर्गन का खराब फॉर्म भी चिंता का सबब है. वार्म अप मैचों में T20 के नंबर वन बैटर डेविड मलान को भी UAE की पिचें सूट करती नहीं दिखी. दूसरी ओर वेस्ट इंडीज के लिए रोस्टन चेज और मार्लन सैमुएल्स का खेलना तय लग रहा है. मतलब ये कि सिमंस या गेल में से कोई एक खेलेगा या फिर दोनों को ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टन, ऑएन मॉर्गन (कप्तान), क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड, टिमल मिल्स
वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग XI: एविन लुइस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ओबेद मैकॉय, ओसान थॉमस