
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) का गाना ‘गरबे की रात’ (Garbe Ki Raat) रिलीज होने के बाद से ही विवादों में चल रहा है. इस सॉन्ग ने खासकर गुजराती दर्शकों के बीच काफी हलचल पैदा कर दी है, जिसमें कई लोगों ने कहा है कि यह गीत धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. गाने के वीडियो में राहुल वैद्य और अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) मुख्य भूमिका में हैं, और इसे राहुल शेट्टी द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है.
इस हिंदी गाने के बीच में गुजराती लोक गीत ‘रामवा आओ माडी’ (Ramva Aavo Madi) का एक हिस्सा लिया गया है, जो गुजराती दर्शकों को पसंद नहीं रहा है. ईटाइम्स से बात करते हुए भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) ने विवाद के बारे में कहा, ‘एक गायक के रूप में, मैंने गाने की अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग पूरी की और अपने जीवन और अन्य कार्यों में वापस आ गई. मेरा वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. जैसे ही मैंने वीडियो देखा मैंने तुरंत अपने सोशल मीडिया से हटा दिया. मैं खुद इस तरह के प्रतिनिधित्व की निंदा करती हूं. मैं अच्छी तरह से जानती हूं और गुजरात में हमारे द्वारा गाए जाने वाले गीतों की गरिमा और सार का सम्मान करती हूं.’
इसके अलावा ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जे.के राजपूत ने इस संबंध में अमरोली थाना, सूरत में धार्मिक आस्था का अपमान करने और गलत बयानी के जरिए लोगों को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि भूमि त्रिवेदी वीडियो के सीन से अनजान थीं और उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी. एफआईआर में इस गाने को YouTube चैनल से हटाने और प्रमोट करने पर प्रतिबंधित लगाने की मांग की है.