
जंक फूड का सेवन लोग ज्यादा करने लगे हैं जिससे शरीर पर बुरा असर पड़ता है. मगर एक शख्स है जो अपनी लाइफस्टाइल को काफी अजीबोगरीब ढंग (Weird lifestyle) से सुधार रहा है. ये शख्स आदि-मानवों (Man lives like cavemen) की जिंदगी बिता रहा है जिसके चलते ये ऐसी चीजें करता है जो शायद आम आदमी के लिए नामुमकिन होगा.ब्रायन जॉन्सन (Brian Johnson) ‘लिवर किंग’ (Liver King) के नाम से फेमस हैं. वो इसलिए कि ब्रायन, जानवरों का कच्चा लिवर (Man Eat Raw Liver), बोन मैरो, टेस्टिकल्स आदि जैसे हिस्से खाते हैं. ब्रायन अपने परिवार के साथ ज्यादातर वक्त जंगलों और बीहड़ों में बिताते हैं. यहां वो आदि-मानवों की तरह जिंदगी जीते हैं. उनका मानना है कि ऐसा कर के वो अपनी शहरी लाइफस्टाइल को बदल रहे हैं. ब्रायन अब पूरी तरह से फलों पर और कच्चे मांस पर गुजारा करते हैं. इसके साथ वो खूब एक्सराइज करते हैं और अच्छी नींद भी लेते हैं. ब्रायन का कहना है कि हमारे पूर्वजों की तरह जीवन जीने से शरीर स्वस्थ रहता है. ब्रायन कहते हैं कि जैसे आदि-मानव (Lifestyle like early man) मजबूत हुआ करते थे, वैसे ही उनकी तरह की लाइफस्टाइल को फॉलो कर के कोई भी मजबूत बन सकता है.