
For forgetting wife’s birthday
हर देश में अलग-अलग तरह तरह के नियम कानून होते हैं। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनमें अजीबो गरीब नियम है। इनको जानकर लगता है ये तो फालतू है लेकिन कभी कभी लगता है कि ये बहुत अच्छा है।
Murder in Chhattisgarh: जासूस होने के शक में नक्सलियों ने भरी बाजार में युवक की गोली मारकर की हत्या
बर्थडे (birthday) भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं होती है लेकिन क्या हो कि अगर आपको इसकी जेल की सजा मिल जाए।
जी हां ये सच है कि प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के पॉलिनेशियन क्षेत्र में एक देश सामोआ (Samoa) है। यहां खूबसूरती का भंडार है साथ ही बहुत ही शानदार नियम है। यहां कानून एक छोटी सी गलती पर पतियों को जेल भेज देता है। सामोआ ऑबजर्वर नाम की एक वेबसाइट ने इस कथित कानून को लेकर सच बताया है।बता दें कि सामोआ के कानून के अनुसार, अगर कोई पति (husband) गलती से अपनी पत्नी का जन्मदिन (birthday) भूल गया, तो यह एक बड़ा जुर्म माना जाता है। इसके बाद पत्नी अगर शिकायत करती है तो पति को जेल जाना पड़ सकता है। सामोआ में जो पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं, उन्हें पहले वार्निंग दी जाती है अगर वह अगली बार अपनी इसी गलती को दोहरातें हैं तो उन्हें जेल (jail) जाना पड़ता है।
For forgetting wife’s birthday