
16 अक्टूबर। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गोरखा’ का पोस्टर दशहरे के दिन रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर गोरखा फिल्म का पोस्टर धमाल मचा रहा है। हालांकि इस पोस्टर में एक बड़ी गलती सामने आई है और इस गलती को गोरखा रेजिमेंट के पूर्व अधिकारी ने पकड़ा है। उन्होंने इस गलती के बारे में अक्षय कुमार को बताया, जिसके बाद अक्षय ने उनका धन्यवाद दिया।
मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म गोरखा- महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- ‘कभी-कभी आपके सामने ऐसी प्रेरक कहानियां आती हैं कि आप उन्हें बनाना ही चाहते हैं। गोरखा- महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर ऐसी ही एक फिल्म है। एक आइकॉन की भूमिका निभाने और इस विशेष फिल्म को प्रस्तुत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरण सिंह चौहान कर रहे हैं। वहीं, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
पोस्टर में सामने आई ये बड़ी गलती

दरअस्ल फिल्म का जो पोस्टर रिलीज हुआ है। उसमें अक्षय ने खुखरी उल्टी पकड़ रखी है। इस गलती को पकड़ा पूर्व गोरखा अधिकारी मेजर मानिक एम जॉली ने। उन्होंने अक्षय कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘अक्षय कुमार जी, पूर्व गोरखा अधिकारी होने के नाते मैं यह फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। हालांकि विवरण मायने रखता है। कृपया खुखरी को सही पकड़ें। खुखरी का पैना हिस्सा दूसरी तरफ होगा। यह तलवार नहीं है। खुकरी ब्लेड के अंदरूनी हिस्से से वार करता है। धन्यवाद।’
अक्षय कुमार ने दिया मेजर जॉली का धन्यवाद

इस बड़ी गलती को बताने के लिए अक्षय कु्मार ने मेजर जॉली का धन्यवाद दिया। उन्होंने इसका उत्तर देते हुए ट्वीट किया, ‘प्रिय मेजर जॉली, यह गलती बताने के लिए आपका धन्यवाद। हम फिल्म को बनाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने पर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। फिल्म को वास्तविकता के करीब लाने के लिए किसी भी सुझाव की सराहना की जाएगी।’