
Gold Rate Today: त्योहार के मौके पर सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अगर आप आज सोने (Gold) की खरीददारी की योजना बना रहे है तो हम आपको सोने-चांदी के आज के दाम बताने जा रहे हैं.
क्योंकि राजधानी भोपाल में सोने के दामों में स्थिरता आई हैं. भोपाल में आज 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 46,270 रुपए है, जबकि कल भी ये ही कीमत थी. यानि दामों में कोई बढोत्तरी नहीं हुई हैं. इसके अलावा 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 48,580 रुपये है.
कितना आया अंतर
बता दें कि भोपाल सराफा बाजार (Bhopal Sarafa Bajar Gold Rate) में रविवार को सोने (24K Gold) का भाव 48,580 रुपए तोला था. (Bhopal Gold Rate) और चांदी का भाव 68,700 रुपये (Bhopal Silver Price) प्रति किलो था, जो आज भी इतना ही बना हुआ है. यानी सोने-चांदी की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है.
क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड और 22 कैरेट गोल्ड मे 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते.
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.