
रायपुरः छत्तीसगढ़ में सरकार की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकली है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्तियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर भर्तियां होनी है. इन पदों पर राज्य के चार अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी. जिनमें राजधानी रायपुर में 500, सरगुजा मे 520, दुर्ग में 480 और बिलासपुर में 700 पदों पर नियुक्तियां होगी.
पदों से जुड़ी अहम जानकारी
इन पदों (NHM Chhattisgarh Recruitment 2021) पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. जबकि CHO के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का नर्सिंग से BSc या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 1 जनवरी 2021 तक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, उम्र सीमा में छूट से रिलेटेड जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट (CHO Recruitment 2021 Official Website) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) cg.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.