
तमेर पारा दुर्ग स्थित श्री किल्ला मंदिर में स्वयंभू हनुमानजी रविवार की रात अपना चोला छोड़कर मल स्वरूप में दर्शन दिए। श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास समिति द्वारा मंगलवार को शहर में चोला की शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद चोला विसर्जन के लिए समिति के अध्यक्ष सहित मोहल्ले के 26 लोग एक बस में सवार में होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इस दौरान चोला का दर्शन के लिए रास्ते में जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हनुमानजी के चोला की शोभायात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे श्री किल्ला मंदिर से निकाली गई। चोला के एक सुसज्जित वाहन में रखा गया था। शोभायात्रा कंकालीन मंदिर,चंडी मंदिर,लंगूरवीर हनुमान मंदिर,श्री राम मंदिर गांधी चौक,इंदिरा मार्केट,होटल मान चौक,गुजराती धरमशाला से धमधा,देवकर,बेमेतरा,नवागढ़,मुंगेली,अमरकंटक रीवा होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुई। दुर्ग शहर में शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी निर्मित भी हो गई थी। शोभायात्रा का दर्शन के लिए दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे थे। धमधा में भी हनुमानजी के चोला का दर्शन करने जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। वहीं शोभायात्रा निकलने से पहले हनुमानजी के दर्शन के लिए किल्ला मंदिर में मंगलवार सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी।
श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास समिति के सचिव शंकरलाल ताम्रकार ने बताया कि चोला का विसर्जन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में बुधवार को किया जाएगा। विसर्जन के लिए लोक न्यास समिति के अध्यक्ष सुदर्शन महलवार सहित मोहल्ले के करीब 26 लोग एक बस से रवाना हुए है।