
छत्तीसगढ़ में अब निकाय चुनावों को लेकर माहौल गरमाने लगा है। दोनो प्रमुख पार्टियों ने एक दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए हैं। शनिवार की शाम को भाजपा की घोषणा पत्र को लेकर बैठक हुई।
बैठक के बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि अब तक हमारी छानबीन में बिरगांव में कुल 500 फ़र्ज़ी वोटर मिले हैं। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस ही करवा रही है। जो भी फर्जी मतदाता यहां मिले हैं उनमें से एक भी आदमी वोट नहीं दे पाएगा। इस चीज की मैं गारंटी लेता हूं। अजय चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर फर्जी वोटरों को खोज निकालेगा।