
मेष (ARIES) : जीवन से संबंधित हर पहलुओं पर कुछ न कुछ समस्या बनी रहेगी। बेहतर होगा कि अपने विचारों को सकारात्मक बनाए रखते हुए कार्यों पर विशेष ध्यान दें। समय एवं परिस्थिति के अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं। गुस्से पर काबू रखें।
वृष (TAURUS) : भाग-दौड़ की जिन्दगी में कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में अवश्य बिताएं राहत महसूस होगी। रुपए-पैसे संबंधी किसी भी प्रकार की उधारबाजी न करें। आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मिथुन (GEMINI) : घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। परिवारजनों के साथ आध्यात्मिक गतिविधियों में उचित समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग को कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है। आफिस में कार्यभार की अधिकता रहेगी।
कर्क (CANCER) : महिलाएं छोटी-छोटी नकारात्मक बातों को लेकर घर का माहौल खराब रहेगा। अपने कार्यों पर विशेष ध्यान दें। नौकरी-पेशा व्यक्ति को मनचाहा प्रोजेक्ट मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। आफिस में किसी भी तरह की राजनीति न करें।
सिंह (LEO) : शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। स्वयं की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखें। माता-पिता की संतान के अध्ययन को लेकर चिन्ता बनी रह सकती है बेहतर होगा स्वाध्ययन पर ध्यान केन्द्रित कराएं।
कन्या (VIRGO) : अत्यधिक व्यस्तता और कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान बनी रहेगी। खान-पान का उचित ध्यान रखें। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें। मजदूर वर्ग जोखिम भरे कार्यों में सावधानी बरतें। चोट लगने का भय है।
तुला (LIBRA) : आप अपनी योग्यता एवं कार्यक्षमता द्वारा कठिन से कठिन समस्या को हल करने में सक्षम रहेंगे। सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों में रुचि न लें। उच्चाधिकारी द्वारा जांच-परख हो सकती है। अतः सावधान रहें।
वृश्चिक (SCORPIO) : प्रापर्टी एवं वाहनादि खरीदने संबंधी कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने की संभावना है। अतः प्रयासरत रहें। पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद को बढ़ावा न दें, अन्यथा आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है। धैर्य एवं संयम के साथ कार्य करें।
धनु (SAGITTARIUS) : इस समय मार्केटिंग एवं मीडिया संबंधी बातों को अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको किसी बड़ी समस्या का समाधान दिला सकती है। बाहर निकलते समय जेबकतरों से सावधान रहें।
मकर (CAPRICORN) : व्यस्तता के बावजूद भी जीवन साथी और पारिवारिक सदस्यों के बीच रहें। अच्छा समय व्यतीत होगा। शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। दमा एवं डायबिटीज के मरीज गरिष्ठ एवं तैलीय भोजन से परहेज करें।
कुम्भ (AQUARIUS) : किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आपको बड़ी समस्या का समाधान मिलेगा। कार्य स्थल पर निर्णय लेते समय सहकर्मियों की राय जानना आपके लिए अत्यन्त आवश्यक है। परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता बनी रहेगी।
मीन (PISCES) : दिन की शुरुआत में शुभ समाचार मिलने से काम से संबंधित उत्साह बढ़ेगा। दोपहर के बाद किसी मित्र के साथ नजदीकी यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में विवाह योग्य किसी सदस्य का रिश्ता तय होने से खुशी का माहौल रहेगा।