
आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का बिगुल बज चुका है। 5 साल के बाद खेले जा रहे टी20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हो रहा है। जहां रविवार से इस विश्व कप की शुरुआत सुपर-2 के साथ हो चुकी है। जिसमें पहले मैच में एकतरफा परिणाम सामने आया।
पहले ही मैच में बांग्लादेश बनी उलटफेर का शिकार
तो वहीं पहले ही दिन के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में हुए इस उलटफेर का शिकार बांग्लादेश की टीम हुई, जिसे इस टी20 विश्व कप के लिए अंडर डॉग माना जा रहा है।
विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को मात दे चुकी बांग्लादेश की टीम को इस टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में स्कॉटलैंड से झटका मिला है। जहां उसे स्कॉटलैंड ने 6 रनों से हराते हुए हार का दंश दे दिया।
स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराया
17 अक्टूबर से शुरू हुए टी20 विश्व कप के पहले ही दिन दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की आसान जीत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन सुपर-2 के ग्रुप-बी के इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने कभी ना सोचा था वो हो गया।
ओमान में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम में जिस तरह के नाम मौजूद हैं, उससे तो उनके लिए स्कॉटलैंड की आसान चुनौती मानी जा रही थी। लेकिन इस मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लदेश को चौंका दिया, साथ ही उनके उस घमंड को भी तोड़ दिया जो हमेशा किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले करते रहे हैं।
स्कॉटलैंड ने 140 रन के जवाब में बांग्लादेश को 134 पर रोका
इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाने में सफल रहे। एक समय तो स्कॉटलैंड की टीम ने 53 के स्कोर पर ही 6 विकेट खो दिए थे। लेकिन क्रिस ग्रीव्स के 28 गेंदों में 45 रन और मार्क वैट के 17 गेंद में 22 रनों की मदद से 140 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम के लिए ये लक्ष्य बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। बांग्लादेश की टीम अपने बड़े-बड़े नामों के होने के बाद भी इस मैच में फुस्स साबित हुई। जहां मुशफीकुर रहीम के अलावा कोई खास पारी नहीं खेल सका और आखिरकार बांग्लादेश की टीम 134 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच को गंवा दिया। रहीम ने 38 और कप्तान महमुदुल्लाह ने 22 रन बनाए।