
बिलासपुर/पेंड्रा । रविवार की सुबह पेंड्रा क्षेत्र के बस्तीबगरा स्थित मोहलिया कुंड के पास युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने स्वजन का बयान दर्ज किया है। इसमें दोनों के स्वजन ने उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी से इन्कार किया है। वहीं, पुलिस ने उनके मोबाइल जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
पेंड्रा थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया रविवार की सुबह बस्तीबगरा के मोहलिया कुंड के पास युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी। इसके बाद थाने में घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने जंगल पहुंचकर शव की पहचान की।
युवक की पहचान बस्तीबगरा में रहने वाले शिवप्रसाद वाकरे के रूप में की गई। वहीं, युवती टीड़ी गांव की रहने वाली समरीता थी। इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। वहीं, स्वजन इससे इन्कार कर रहे हैं।
मोबाइल से खुलेगा राज
पुलिस ने मौके से युवक और युवती का मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों शनिवार की शाम अपने घर से गायब थे। देर रात तक स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। सुबह जंगल में उनका शव मिला है। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि मोबाइल की जांच से मामला स्पष्ट हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं ने कंपकंपाया, अब पड़ेगी शीतलहर,जानिए अपने शहर का तापमान
Crime In Raipur: पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, पहले भी जा चुका है जेल