
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में परिजनों के विरोध के बाद एक प्रेमी युगल पुलिस दफ्तर में शादी के बंधन में बंध गए. गुरुवार देर शाम को सिपाही ने अपनी प्रेमिका सपना की मांग में सिंदूर भरा.
इसके बाद प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शगुन की मिठाई दी.
पुलिस दफ्तर में की शादी
दरअसल, पीएसी में तैनात आरक्षी का शहर के मोहल्ला जयराम की युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों ही शादी के पवित्र बंधन में बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन लड़के के परिवार के लोग सहमत नहीं थे. जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र एवं पुलिस अधीक्षक से की. गुरुवार को दोनों पक्ष उपस्थित हुए पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया और पुलिस ऑफिस में ही विवाह की औपचारिकताएं पूरी की गई. पुलिस ऑफिस में दूल्हा मुकेश बने और दुल्हन बनी सपना.
लोगों ने आशीर्वाद दिया
कासगंज के मोहल्ला जयराम निवासी सपना का प्यार 3 महीने पहले का है. आगरा में सपना मुकेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने तीन महीने पहले एक ही केंद्र पर पहुंचे थे. जहां पर दोनों की मुलाकात हुई थी. पहले ही मुलाकात में दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे. कुछ समय बितने के बाद दोनों ही सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईं.
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन को तमिलनाडु सरकार ने किया आजाद! अदालत को दी ये जानकारी
मुकेश इस समय अलीगढ़ में पीएसी में आरक्षी पद पर तैनात है. सपना भी पति मुकेश की तरह पुलिस की सेवा करना चाहती है. सपना पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. मुकेश कुमार वर्ष 2019 में पीएसी में भर्ती हुई थे.
83 मूवी रिव्यू और रेटिंग: ’83 रिव्यू विद कपिल देव की लाइफ स्टोरी