
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद शहर में सीआरपीएफ के जवान ने एक-47 राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया, 65वीं बटालियन में एएसआई पद पर पदस्थ उदय वीर सिंह को बुधवार शाम खून से लथपथ पाया गया।
हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। मृतक जवान उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला था और दर्रीपारा गांव में सीआरपीएफ कैंप की 65वीं बटालियन में पदस्थ था। रियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया, गोली चलने की आवाज सुनते ही सिंह के साथी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ : चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर औरंगाबाद से गिरफ्तार
रायपुर (छत्तीसगढ़)। निवेश के नाम पर घोटाला करने के बाद वर्ष 2018 से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर संतोष लाहोटी (59) को पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। उस पर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 150 लोगों से 25 लाख रुपये ठगने का आरोप है।
बालोड के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि ऐम-वे कॉरपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड नाम की इस कंपनी के अन्य निदेशक सुनीता सिंह, मनोज अग्निहोत्री, रवि कांबले और धर्मेंद्र सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। यह कंपनी निर्माण के नाम पर शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसने निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी शुरू कर दी।
Crime In Raipur: पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, पहले भी जा चुका है जेल
Raipur Crime News: मामूली विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार
Crime News: बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में बढ़ने लगी पीड़ितों की संख्या