
IND vs AFG T20 WC: कप्तान विराट कोहली की टीम के पास आज आखिरी मौका होगा जब आज शाम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। टी20 वर्ल्ड कप में अब भारत के सिर्फ तीन मुकाबले बाकी हैं।
इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तान छोड़ने का फैसला कर चुके कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये मैच बहुत अहम है। सभी की नजर इसी पर है कि कप्तान कोहली अंतिम 11 के लिए किन खिलाड़ियों का चयन करते हैं। आर. अश्विन टीम में शामिल होते हैं या नहीं। बता दें, यूएई में खेले जा रहे इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने दोनों मैचों में हार का साामना करना पड़ा है। पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी तो फिर न्यूजीलैंड ने भी 8 विकेट से हरा दिया। इस तरह सेमीफाइनल की राह मुश्किल है, लेकिन कप्तान कोहली ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 2 टी20 मैच हुए हैं और दोनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। यह मैच 2010 और 2012 में हुए थे।
IND vs AFG T20 WC: अफगानिस्तान कमजोर नहीं
अफगानिस्तान ने अपेक्षित रूप से स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने दो गेम जीते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छी स्थिति में थे, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्कों के साथ मैच छीन लिया। यानी मोहम्मद नबी और राशिद खान की टीम भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। अफगानिस्तान टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे शानदार स्पिनर अटैक के लिए पहचानी जाती है। अफगान टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण से में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट कुल 13 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान ग्रुप 2 में पाकिस्तान के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। और एक और जीत के साथ उनके पास टॉप-4 में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
IND vs AFG T20 WC: पिच रिपोर्ट, जानिए टॉस का महत्व
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में टी20 विश्व कप के अब तक 8 मैच हुए हैं। इसमें से 6 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। ऐसे में इस मैच में भी टॉस अहम होगा। जो कप्तान टॉस जीतेगा वो बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगा।
Koo Appआज हारे तो सब हारे! सेमीफ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज टीम इंडिया को हर हाल में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हाराना होगा. इसमें कोई शक नहीं की टीम ने लोगों का विश्वास खो दिया है. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि टीम इंडिया जरूर वापसी करेगी. हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा. #t20worldcup #indvsafg #SabseBadaStadium @amolm11 @sanjaymanjrekar @wasimakramlive @WasimJaffer14 @cricketaakash @cricketwallah- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 3 Nov 2021
Koo Appसब इंडियन क्रिकेट फैन अपनी फेवरेट प्रार्थना करो. के इंडिया आज टॉस जीते, कुछ नही, काम थोड़ा आसान हो जायेगा. #IndvAfg #Koo- Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) 3 Nov 2021
Koo Appअफगानिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया को नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. जो गलतियां टीम इंडिया से हुई है उन सब को अभी सुधारना सही होगा. #धागाखोलहल्लाबोल #IndvsAfg #SabseBadaStadium #t20worldcup #cricketonkoo- Hanuma Vihari (@hanumavihari) 3 Nov 2021
Koo Appमाना कि टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन अब किसी को जिम्मेदार ठहराने का वक्त नहीं है. इस टूर्नामेंट में कई गलत फैसले लिए गए लेकिन उम्मीद है कि भारतीय टीम उससे सीखकर और बेहतर करेगी. मैं टीम इंडिया के साथ हूं और इस वक्त आप को भी ऐसा ही करना चाहिए. #धागाखोलहल्लाबोल #IndvsAfg #SabseBadaStadium- Mohammed Azharuddin (@azharflicks) 3 Nov 2021
Koo App2011 में धोनी की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप जीता था, तब पूरे देश ने जश्न मनाया था. आज धोनी की आलोचना करना गलत है. अगर टीम इंडिया की जीत में हम खुशियां मनाते हैं तो इस वक्त हमें अपनी टीम के साथ खड़ा होना चाहिए. #धागाखोलहल्लाबोल #IndvsAfg #SabseBadaStadium #t20worldcup #cricketonkoo- Piyush Chawla (@piyushchawlaofficial) 3 Nov 2021
Koo AppSiddharth kaul इस वक्त जिस तरह से कप्तान की आलोचना की जा रही है, उस देखकर दुख होता है. हार के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं होता. मैं अपने कप्तान और टीम के साथ हूं. आज वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले में टीम करेगी #धागाखोलहल्ला_बोल. #IndvsAfg #SabseBadaStadium- Siddharth kaul (@iamsidkaul) 3 Nov 2021
blockquote class=”koo-media” data-koo-permalink=”https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=b7cb4535-b12d-4bce-affe-f0ac5db6866f” >
Koo App#teamindia जीत के लिए जाएं …… हमारी शुभकामनाएं आप के साथ है, हमेश | #IndvsAfg #T20WORLDCUP- Pragyan Ojha (@pragyanojha) 3 Nov 2021