
ऋषभ पंत हमेशा ही विकेटकीपिंग के दौरान अपनी कमेंट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। मैच में वह हमेशा ही विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदबाजों का हौसलाअफजाई करते हैं और कभी-कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसको सुनकर फैन्स की हंसी नहीं रुकती है। टी-20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हो रहा है और इस मुकाबले के दौरान पंत का एक कमेंट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, पंत रविचंद्रन अश्विन से मजे ले रहे थे और उनका यह कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया।
रविचंद्रन अश्विन जब गेंदबाजी करने आए तो ऋषभ पंत ने पीछे से उनसे मजे लेते हुए कहा, ‘अरमान पूरे करने का मौका है। लेग स्पिन करने का मौका भी है और दस्तूर भी।’ पंत का यह मजेदार कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप गेम में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने चार ओवर में महज 23 रन खर्च किए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं चटा सके। अश्विन और बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। भुवनेश्वर कुमार ने तो अपने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। वहीं, राहुल चाहर ने भी 43 रन देकर एक विकेट झटका।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और इशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 8.2 ओवर में 82 रन जोड़ डाले। राहुल 24 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, इशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 36 गेंदों में 49 रन नबाए। वहीं, मोईन अली ने 20 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेली।