
आज भारत और पाकिस्तान (indiavspakistan toss prediction)का महत्वपूर्ण मैच है | जोकि दोनों देशों के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है | भारत हमेशा वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा और टी-20 के हिसाब में छह मुकाबलों में सभी में जीत मिली है |
टॉस का भी बहुत महत्व रहा है (indiavspakistan toss prediction), क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम को हमेशा एक लाभ रहता है, अपनी पसंद की बैटिंग या बॉलिंग को चुनने |
अगर भारत-पाकिस्तान के बीच टॉस (toss)के भी इतिहास को देखा जाए , तो भारत इसमें भी पाकिस्तान से आगे रहा है | छह मैचों के इतिहास में भारत को टॉस (toss) में 5 बार जीत मिली है और हो सकता है यही जीत का कारण भी है |
पहले के इतिहास को अगर देखकर अंदाजा लगाया जाए , तो भारत इस बार भी टॉस जीत सकता है | क्योंकि शायद भारत की तकदीर में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा टॉस और मैच जीतना लिखा है |