
Diwali 2021 Lakshmi Puja : दिवाली (Diwali) के दिन धन की देवी लक्ष्मी (Lakshmi) और बुद्धी के देवता गणपति की पूजा (Puja) आराधना घर घर में की जाती है. इस दिन नई मूर्ति की पूजा की जाती है और पिछले साल की पूरानी मूर्ति को बदल दिया जाता है.
इसके लिए लोग नई मूर्ति बाजार से खरीदकर लाना शुभ मानते हैं. अगर आप भी मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जानना जरूरी है. इस दिन अगर आप गलत मूर्ति का स्थापित करते हैं तो इससे आपको धन लाभ हो सकता है. अगर आप साल भर अपने धन को बढाना चाहते हैं तो मूर्ति खरीदते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें.
मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों को ध्यान में रखें
1.खड़ी मूर्ति ना खरीदें
पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी चंचल होती हैं इसलिए कभी भी उनकी खड़ी अवस्था वाली मूर्ति नहीं स्थापित करनी चाहिए. ऐसा करने से वह घर में ज्यादा देर तक नहीं टिकती और इसलिए घर में हमेशा माता लक्ष्मी की विराजमान अवस्था वाली मूर्ति या प्रतिमा रखनी चाहिए.
2.उल्लू पर ना हों विराजमान
मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है और चंचल स्वभाव वाला पक्षी होता है. ऐसे में दिवाली के दिन लक्ष्मी मूर्ति कभी उल्लू पर बैठी अवस्था में नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मूर्ति काली लक्ष्मी और अलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
3.कमल पर हों विराजमान
मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति लें जो कमल पर विराजमान हों. उनके हाथ में वरमुद्रा हो और धन की वर्षा करने वाला कलश हो.
4.गणेश के साथ हों
दिवाली के दिन लक्ष्मी मूर्ति गणेशजी के साथ रखी हों. ऐसा करने से घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है.
इन बातों का भी रखें ख्याल
-लक्ष्मी मूर्ति कभी दीवार से नहीं सटाकर रखें.
– पूजा घर और उनमें रखी देवी-देवताओं की मूर्ति को सही दिशा में रखना जरूरी है.
-लक्ष्मी मूर्ति हमेशा उत्तर-दिशा में रखनी चाहिए.
-पूजा घर में देवी लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्तियां और तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Arkatalk इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)