
Eliminator मैच में kkr ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया और साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2021 का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया | विराट की टीम ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार लग रहा था कि खिताब भी जीत सकती है ,पर केकेआर ने यह सपना तोड़ दिया |
विराट का यह अंतिम आईपीएल था बतौर कप्तान, वे चाहते थे कि इस बार आरसीबी को यह ट्रॉफी मिले पर ऐसा ना हो सका | इसी के चलते अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक भावुक पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी | विराट लिखते हैं कि “वह ऐसा अंत नहीं चाहते थे पर उनको अपने खिलाड़ियों पर गर्व है ” और साथ ही उन्होंने अपने साथ काम करने वाली टीम का धन्यवाद किया |