
Ranchi: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2021 के पहले क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया . सीएसके ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि दिल्ली ने टीम में एक बदलाव किया है. रिपल पटेल की जगह टॉम करेन को टीम में शामिल किया गया है.
धोनी के नाम दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल प्लेऑफ में दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान है. दिग्गज राहुल द्रविड़ ने आईपीएल प्लेऑफ में साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली थी, तब उनकी उम्र 40 साल थी.
आईपीएल में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी बन गये हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 150वीं बार टॉस जीता. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 11 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. इसमें सेमीफाइनल भी शामिल हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में अब तक दो मुकाबलों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा. सीएसके ने दोनों मैचों को अपने नाम किया है.
दोनों टीमों की टीम:
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, टॉम करेन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉत्र्जे
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.