
Jabra fan of the show ‘Taarak Mehta
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. इस शो के दीवाने भी कई हैं और अगर आप भी खुद को इस शो का पक्का वाला फैन यानी जबरा फैन समझते हैं तो हम आपको एक ऐसी फोटो दिखाने वाले हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘Pushpa: The Rise’
जिसे देख आपको पहचानना होगा कि ये एक्टर आखिरकार कौन है.
फोटो हुई वायरल
टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों के बीच इस कदर पहचान बनाई है कि आज बच्चा-बच्चा शो का दीवाना है. इतना ही नहीं, शो के हर एक कैरेक्टर के बारे में भी उन्हें मालूम है. खास बात तो यह है कि बबीता जी से लेकर जेठालाल तक और तारक मेहता से लेकर अय्यर तक, किरदारों ने दर्शकों के मन में ऐसी जगह बनाई है कि आज वे उनके असली नाम को भूल गए हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ही एक एक्टर की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना वाकई बहुत मुश्किल है.
पहचान पाए?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शो के ‘तारक’ यानी शैलेश लोढ़ा हैं. हैरानी की बात तो यह है कि अपनी इस पुरानी तस्वीर को देख वह खुद भी खुद को नहीं पहचान पाए. शैलेश लोढ़ा की यह फोटो उनके टीएमकेओसी से जुड़ने से पहले की है, जिसमें वे बिल्कुल पतले-दुबले नजर आ रहे हैं.इस फोटो को खुद शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया था. फोटो में वह हाथ में एक छड़ी पकड़े दिखाई दिए.
शो से मिली तगड़ी पहचान
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने एक्टिंग की दुनिया से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. एक्टर के साथ-साथ शैलेश लोढ़ा एक मशहूर कवि और लेखक भी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई किताबें लिखी थीं, जिसमें से दो किताबें व्यंग्य शैली पर आधारित हैं तो वहीं एक किताब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लिखी है