
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आगामी चार अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजक एसआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली, भिलाई के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से एसआर हास्पिटल चिखली में ड्यूटी डाक्टर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्निशियन, नर्सिग स्टाफ, सीईओ, काउंसलर, एक्स-रे टेक्निशियन, पैथालेब टेक्निशियन, ड्रायवर, फील्ड आफिसर एवं टीपीए मैनेजर आदि के कुल 193 पदों पर एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, एम/बीपीटीएम/बी.फार्मा, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमबीए स्नातक उत्तीर्ण एवं एलएमव्ही लायसेंस धारी, न्यूनतम तीन वर्षीय अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती न्यूनतम आठ हजार रुपये से 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी।
सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए चयन परीक्षा तीन अक्टूबर को
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा करियर निर्माण योजना अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों के निर्धारण के लिए चयन परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सालेम इंग्लिश स्कूल मोती बाग रायपुर में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी।
आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय कमरा नंबर 40 कलेक्टर परिसर रायपुर से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ओरिजिनल आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7489135428 पर संपर्क किया जा सकता है।