
चार बार की नेशल अवार्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) जितनी अपने एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं, उतनी ही अपने बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड गलियारे में कंगना उन अभिनत्रियों में शामिल हैं, जो अपनी शर्तों पर काम करती हैं.
वो तमाम मुद्दों पर अपनी बात खुल रखती हैं. नेपोटिज्म के मुद्दे पर कंगना अक्सर बॉलीवुड के बड़े घरानों पर निशाना साधती रहती हैं. फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) को तो वो अकसर इस मुद्दे पर घेरती हैं. वैसे करण जौहर से उनकी फाइट आज की नहीं, बहुत पुरानी है.इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और करण जौहर (Karan Johar) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया गया है. इसमें उनका भरपूर एटीट्यूट दिख रहा है. यह वीडियो साल 2007 का है जब उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था. इस अवार्ड फंक्शन को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. करण, कंगना का नाम लेते हुए घोषणा करते हैं कि यह अवार्ड पब्लिक पोल के द्वारा डिसाइड किया गया है. साथ ही वो कहते हैं, ‘पिछले तीन साल से मैं इसे जीत रहा था.’ फिर इसके बाद कंगना का नाम पुकारा जाता है.
कंगना मुस्कुराते हुए अवार्ड को लेती हैं और सबको स्टेज से धन्यवाद देती हैं मगर करण का नाम नहीं लेती हैं. ट्रॉफी लेने के बाद जब वो स्टेज से जा रही होती हैं, तब करण जौहर उनसे कुछ बात करना चाहते थे, मगर वो आगे निकल जाती हैं. करण अवाक रह जाते हैं. वो झेपते हुए कहते हैं, “थैंक यू कंगना, बधाई हो. मैं यहां हूं.” लेकिन कंगना, करण की बातों को अनसुना करते हुए आगे बढ़ जाती हैं. फिर करण कहते हैं, ‘कोई बात नहीं कंगना, वेलडन’. इस वीडियो को कंगना के फैन जमकर शेयर कर रहे हैं.