
Kapil Sharma Love Story
Kapil Sharma Ginni Chatrath: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है. कपिल ने बताया आखिर क्यों उन्होंने गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) का प्रपोजल ठुकरा दिया था.
Kapil Sharma Ginni Chatrath Love Life: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कपिल शर्मा का नया शो शुरू होने जा रहा है. शो का ट्रेलर हाल ही में नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show New) ने शो के लिए एक इंटरव्यू भी दिया था, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉमेडियन ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए गिन्नी चतरथ संग (Ginni Chatrath) अपनी लव स्टोरी भी शेयर की थी.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Love Story) ने इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया ‘गिन्नी (Ginni Chatrath) उनसे 3-4 साल जूनियर थीं. वह जालंधर के गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं. उस समय पैसों की काफी किल्लत थी.’ कपिल (Kapil Sharma) ने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘वह पॉकेट मनी के लिए थियेटर कर रहे थे, इसलिए वह कॉलेजों के चक्कर लगाते रहते थे.’ कपिल बताते हैं कि ‘गिन्नी उनकी अच्छी स्टूडेंट थीं. वह स्किट्स और हिस्ट्रियोनिक्स में बहुत अच्छी थीं, इसलिए वह उन्हें अपना अस्टिटेंट बनाना चाहते थे.’ कपिल ने बताया, ‘शादी के बाद वह मेरी टीचर बन गई हैं.’