
जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ दिनों से सेना (Indian Army) ने आतंकियों के सफाये का अभियान चला रखा है. आतंकवादियों पर सेना और पुलिस के जवानों का करारा प्रहार जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने देश के बड़बोले नेताओं को भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को पता होता है कि इलाज कैसे करना है.
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ पुलवामा के पंपोर में चल रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने टॉप 10 आतंकी और लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा भी गया है. यह जानकारी कश्मीर आईजी विजय कुमार ने दी. आईजी विजय कुमार ने बताया कि पंपोर के द्रंगबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
कुछ राजनेताओ के जम्मू-कश्मीर में शांति के दावों के बारे में सवाल पर विजय कुमार ने कहा कि राजनेता हमेशा उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि राजनेताओं का काम ‘उलता पुल्टा’ कहते रहना है. हम पेशेवर ताकत हैं. डॉक्टर जानता है कि कैसे इलाज करना है. हम पेशेवर हैं और मुझे पता है कि इसे कैसे संभालना है. उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि सुरक्षा के मोर्चे पर कोई चूक नहीं हुई है. सॉफ्ट टारगेट पर हमला किया गया जिन्हें हमारे द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. प्रत्येक आसान लक्ष्य को सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं है और हमने उनकी पहचान कर ली है.