
कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की अफवाहों के बीच एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह अपनी शादी पर उनसे जुड़े लोगों को अवश्य बुलाएंगी ताकि वह उनकी शादी को देख सकेंl कटरीना कैफ इन दिनों विकी कौशल को डेट कर रही हैंl अब खबरें आई हैं कि दोनों इस वर्ष दिसंबर में शादी कर सकते हैंl शादी की अफवाहों पर कटरीना कैफ ने क्रिप्टिक अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैंl वहीं विकी कौशल ने अभी चुप्पी साध रखी हैl
कटरीना कैफ ने टाइगर 3 के इंटरव्यू के समय कहा था कि वह अपनी शादी के समय सभी को बुलाना चाहती हैंl कटरीना कैफ ने कहा था कि जब वह शादी करेंगी, तब वह पूरी दुनिया को बताएंगीl इस बारे में बताते हुए कटरीना कैफ कहती है, ‘जब आप शादी करने का निर्णय लेते हैं, तब आप पूरे दुनिया को बताते हैं कि हम शादी कर रहे हैंl हम इसे अपने मनचाहे लोगों को बताते हैंl मैं चाहती हूं पूरी दुनिया मेरी शादी में आएl’
कटरीना कैफ ने यह भी कहा था, ‘मैं एक निजी व्यक्ति हूं और मैं अपने से जुड़ी सेंसिटिव और डेलिकेट विषयों पर बात नहीं करतीl इनमें प्यार और रिश्ता शामिल हैl कई बार मेरे चुप्पी को मेरा घमंड समझा जाता है लेकिन ऐसा नहीं हैl’
कहा जाता है कि कटरीना कैफ 2019 से विकी कौशल को डेट कर रही हैंl अभी खबर आई थी कि विकी कौशल और कटरीना कैफ ने सगाई कर ली हैl हालांकि कटरीना कैफ की टीम ने खबरों का खंडन किया हैl टीम ने भी यह भी कहा कि इन खबरों में तथ्य नहीं हैl विकी कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर की पुष्टि सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने की है। कटरीना कैफ फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl