
कवर्धा। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में झंडा विवाद के चलते कवर्धा में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले की जाच करने शनिवार को बिलासपुर से हाईकोर्ट के वकीलों की एक विशेष टीम कवर्धा पहुंची है। बिलासपुर से पहुंची 12 सदस्यीय वकीलों की टीम दोपहर में लोहारा नाका क्षेत्र में पीड़ितों से पूछताछ करती दिखी। वकीलों कई पीड़ित परिवारों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पूछताछ के बाद वकीलों की टीम ने पत्रकारों से बड़ी बात कही। वकीलों ने कहा कि पहली घटना के दिन ही पुलिस कारवाई कर देती तो इतना बड़ा मामला नहीं बनता। वकीलों की राय एकदम साफ और स्पष्ट थी कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही मामले ने तूल पकड़ा और विवाद गहराया। वकीलों ने कहा कि वे अपनी जांच के बाद शासन को सुझाव रिपोर्ट सौंपेंगे।