
KKR vs PBKS Playing XI: Punjab Kings में चोटिल मयंक की हो सकती है वापसी, जानिए Kolkata Knight Riders कितने बदलाव करेगी- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला शुक्रवार (1 अक्टूबर) को खेला जाएगा। 14वें सीजन का यह 45वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है, जबकि कोलकाता ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया था। IPL 2021 KKR vs PBKS, KKR vs PBKS Playing XI, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, PBKS vs KKR Match, PBKS vs KKR, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders
पंजाब किंग्स पिछले मैच में चोटिल ओपनर मयंक अग्रवाल के बिना उतरी थी। अब उनकी वापसी की पूरी उम्मीद है। मयंक की जगह पिछले मैच में मनदीप सिंह को मौका मिला था। अब मनदीप की ही जगह मयंक लौट सकते हैं। यदि मयंक की वापसी नहीं होती है, तो क्रिस गेल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।