
यह है साउथ के सुपरस्टार “प्रभास राजू उप्पलापाटी” यानी प्रभास(prabhas) | यह सुपरस्टार पूरे भारत में सभी का चाहिता है , बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाद एक अलग ही पहचान मिली | बता दे की बाहुबली भारत की सबसे महंगी फिल्म है |
प्रभास से जुड़ी बातें :
प्रभास (prabhas)के पिता जी का नाम यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि है , जो कि वह फिल्म निर्माता है | उनके चाचा तेलुगु अभिनेता कृष्णम राजू उप्पालापाटि हैं। प्रभास के फैंस केवल भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है, इसी लोकप्रियता को देखते बैंकॉक स्थित प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में ‘बाहुबली’ (Bahubali) प्रभास का मोम का पुतला लगाया गया है। प्रभास दक्षिण भारत के ऐसे पहले सुपरस्टार हैं, जिनका मोम का पुतला दुनिया के इस प्रसिद्ध म्यूजियम में लगा है।
प्रभास से जुड़े ऐसे तथ्य जिसका आपको जानना जरूरी है
1) प्रभास ने अभी तक के 18 से अधिक फिल्म की है, जिनमें बाहुबली विश्व में सबसे चर्चित फिल्म है |
2) बाहुबली करने के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग में अचानक तेजी आ गई , लगभग 10 गुना |
3) प्रभास को बॉलीवुड की थ्री ईडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस बहुत पसंद है , उन्होंने यह पिक्चर 20 बार देखी है |
4) प्रभास के पसंदीदा एक्टर रॉबर्ट डी नीरो है |
5) फिल्म बाहुबली के लिए 300 दिन तक शूटिंग की थी |