
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए. जवाब में भारत ने 13 गेंद पहले ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 60 और केएल राहुल (KL Rahul) ने 39 रन बनाए. रोहित की बल्लेबाजी के साथ ही इस मैच में विराट कोहली ने भी गजब की गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 2 ओवर फेंके, जिसमें 12 रन दिए. कोहली ने पारी का 7वां और 13वां किया.
भारतीय कप्तान करीब 5 साल बाद टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करने उतरे थे. इससे पहले उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी. वहीं ओवरऑल कोहली ने पिछली बार गेंदबाजी पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी.
कोहली जब गेंदबाजी करने आए तो उस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ मौजूद थे. कोहली के एक्शन को देख स्मिथ हंसने लगे. उन्होंने एक्शन की नकल भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
- हार्दिक पंड्या इस समय गेंदबाजी के लिहाज से पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रही है. टॉस के बाद इस वार्म अप मैच में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने भी कहा था कि इस मैच में छठे गेंदबाजी विकल्प को तलाशा जाएगा. बल्लेबाजी क्रम में भी विकल्प की तलाश करना उनका लक्ष्य था. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी वार्म अप मैच में सभी तरह के प्रयोग किए जाएंगे और कोहली के गेंदबाजी करने को छठे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.