
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार “महाराजा अग्रसेन” का जन्म भगवान श्री राम के कुल में 34 पीढ़ी में हुआ था |
अग्रवाल का अर्थ है “अग्रसेन के बच्चे” या “अग्रसेन के लोग”
महाराजा अग्रसेन ने नाग लोक के राजा की पुत्री राजकुमारी माधवी से विवाह किया था |
महाराजा अग्रसेन शासन राज्य को अग्रोहा कहा गया |
महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र थे |
महाराजा अग्रसेन ने नियम बनाया था कि उनके राज्य में आने वाले नए व्यक्ति को पूरा सहयोग किया जाएगा, उदाहरण हर व्यक्ति “एक रुपया और एक ईट” देगा जिससे वह घर बना सके और व्यापार कर सके |
महाराजा अग्रसेन राम राज्य के समर्थक थे , उन्होंने महाभारत युद्ध में पांडवों की तरफ से युद्ध किया था |