
अपनी पहली ही फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) से लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) आज भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन समय-समय पर उनसे जुड़े कस्से सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है।
अपने मासूम चेहरे और मनमोहक मुस्कान के लिए मशहूर महिमा चौधरी आज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। कई बार उन्हें सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर भी बोलते देखा गया है। अब उन्होंने बॉलीवुड के एक काले सच से भी पर्दा उठाया है। दरअसल, हाल ही में एक इंटर्व्यू के दौरान महिमा ने पहले के समय में एक्ट्रेसेज के साथ हुई असमानता पर बात की है। उन्होंने कहा, पहले आपके रिलेशनशिप का असर, बड़े तौर पर आपके काम पर पड़ता था।
अगर आप किसी को डेट कर रही हैं तो लोग लिखने लगते थे कि वह सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस ही चाहते हैं, जिसने कभी किसी को किस तक न किया हो। अगर आप किसी को डेट कर रही है तो, ओह वो तो डेट कर रही है। वहीं अगर आपकी शादी हो गई है तो भूल जाइए आपका करियर खत्म हो गया था और अगर आपके बच्चे है तो समझो आपका करियर पूरी तरह से चौपट हो गया। महिमा के मुताबिक, आज सेलेब्स अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ करियर चला सकते हैं, जबकि पहले एक्टर्स को भी अपनी नीजी जिंदगी छुपानी पड़ती थी। बताते चलें कि महिमा ने फिल्म परदेस के बाद कई फिल्मों में काम किया है।
इनमें दाग, धड़कन, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ी 420, साया, बागबान, एलओसी कारगिल और गुमनाम शामिल हैं। हालांकि निजी जिंदगी के कारण वह बड़े पर्दे से दूर होती गईं। उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। साल 2007 में वह एक बेटी अरियाना की मां बनीं। मालूम हो कि, शादी के कुछ साल बाद ही महिमा और बॉबी ने तालाक ले लिया था।