
इंसान ने पृथ्वी का खूब शोषण किया है. प्रदुषण से लेकर जंगल की कटाई के कारण प्रकृति पर काफी असर पड़ा है. यही वजह है कि ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के जरिये प्रकृति ने भी लोगों से बदला लेने की ठान ली है.
आए दिन कहीं जंगल में आग लग जाती है तो कहीं बाढ़ का प्रकोप. अगर ठंड पड़ रही है तो हांड कंपाने वाली ठंड पड़ने लगती है और अगर गर्मी पड़ रही है तो भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जा रहा है. ऐसी ही प्राकृतिक आपदा से अभी मलेशिया जूझ रहा है. इस देश में इन दिनों भीषण बाढ़ (Flood In Malaysia) आई हुई है.
मलेशिया के लोग सोशल मीडिया पर इस देश में बाढ़ से आई तबाही के बाद का मंजर शेयर कर रहे हैं. सड़कों से लेकर घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. पानी को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा, जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानी हो रही है. एक हफ्ते से इस देश में भीषण बारिश के बाद हालात काफी बुरे हैं. लोग बाढ़ के कारण अपने घर, कार और सामान का नुकसान झेल रहे हैं. इसके अलावा एक और समस्या जो झेलनी पड़ रही है वो अलग है.
घरों में बड़े-बड़े मॉन्स्टर लिजर्ड घुस आए हैं
बाढ़ की वजह से इस देश में सड़कों से लेकर घरों में खतरनाक जानवर घुस आए हैं. यहां लोगों को अपने घर में मगरमच्छ और जहरीले सांप दिखाई दे रहे हैं. ये जानवर खुलेआम घूम रहे हैं. बाढ़ के पानी के साथ ये जानवर बहकर ये जानवर रेसिडेंशियल एरिया में पहुंच गए हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घर के फ्लोर पर तैरता कछुआ
सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं घरों में मॉन्स्टर लिज़र्ड घूमते दिख रहे हैं तो कहीं बड़े-बड़े सांप. कहीं तो बाढ़ के जमा पानी में कछुए तैरते नजर आ रहे हैं. लोग बाढ़ से परेशान पहले से ही है. जानवरों एक घरों में घुस आने से खतरा और बढ़ गया है. फ़िलहाल एनिमल रेस्क्यू टीम जानकारी मिलते ही इन जानवरों को लोगों से दूर सेफ जगह पर ले जा रही है. लेकिन हर दिन ऐसे खतरनाक जानवर स्पॉट हो ही रहे हैं.