
दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा और विश्वसनीय माना जाता है. ये एक रिश्ता है जिसमें एक-दूसरे पर आगाध प्रेम भी छुपा होता है, पर क्या वो जब एक दोस्त इस रिश्ते को तारतार कर दे. दुर्ग में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां नर्सिंग कर रही अपनी ही दोस्त की इज्जत दूसरे दोस्त ने लूट ली. न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसे प्रताड़ित भी किया. रातभर बंधक बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. फिलहाल आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोस्त को अरेस्ट कर लिया गया है.
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गई थी. आरोपी धीरेंद्र साव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसकी दुर्ग में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा से पुरानी दोस्ती थी. छात्रा 15 अक्टूबर की शाम अपनी सहेली के घर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची थी.
यहीं उसकी मुलाकात धीरेंद्र से हुई. पार्टी मनाने के बाद धीरेंद्र उसे अपने साथ अपने घर ले गया. घर में घुसते ही वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. छात्रा ने बताया कि धीरेंद्र की हरकत का उसने विरोध किया तो उसने बंधक बना लिया. मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया. एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 506, 366, 342 और 376 के तहत केस दर्ज किया है. उसे अरेस्ट किया जा चुका है.