
Money Heist’s Monica’s photo of Lord Ganesh was seen in Monica’s house
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो मनी हाइस्ट (Money Heist) में मॉनिका का किरदार निभाने वालीं एस्टर एसेबो (Esther Acebo) की एक फोटो सोशल मीडिया पर धमाका मचाई हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कि उस फोटो में ऐसा क्या है तो आपको बता दें कि एस्टर की एक फोटो है जिसमें उनकी दीवार में गणेश भगवान की फोटो लगी है.
एस्टर अपने लिए चाय या कॉफी बना रही हैं और गणेश भगवान की फोटो दिख रही है.
भारतीय फैंस इस फोटो को देखकर काफी खुश हैं और सभी इस फोटो को खूब वायरल कर रहे हैं. कोई लिख रहा है, भारतीयों के लिए गर्व का मोमेंट. तो कोई पूछ रहा है कि एस्टर भगवान गणेश की भक्त हैं क्या?
यहां पढ़ें सभी के रिएक्शन्स see user reactions
Many haist fame @estheracebo unveils painting of load Ganesha in her home and pictures is going viral Spanish actress Esther acebo rose to international fame for her roal as Monica Gaztambide aka Stockholm in the hit Netflix series La Casa de papel aka money heist #Ganesha pic.twitter.com/Ana5fjP44d
— ANUP PUJARI SALASAR (@pujari_anup) January 5, 2022
Many haist fame @estheracebo unveils painting of load Ganesha in her home and pictures is going viral Spanish actress Esther acebo rose to international fame for her roal as Monica Gaztambide aka Stockholm in the hit Netflix series La Casa de papel aka money heist #Ganesha pic.twitter.com/Ana5fjP44d
— ANUP PUJARI SALASAR (@pujari_anup) January 5, 2022
Spanish actress Esther Acebo from Money heist who is proudly displaying Vedic picture of lord Ganesha at her home in one of her videos. Love from India ❤️#EstherAcebo #MoneyHeist #Ganesha #Hindu #India #Spain pic.twitter.com/4vt1mhr6ER
— visakh srk (@SrkVisakh) January 5, 2022
https://twitter.com/the_wings_2002/status/1478576424910950401?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478576424910950401%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Ftv9bharatvarsh-epaper-dh6d40cdb28e0940909294626070923044%2Fmoneyheistkimonikakegharmedikhiganeshbhagavankiphotodekhakarbharatiyokohuaagarv-newsid-n347760802
बता दें कि एस्टर को नेटफ्लिक्स के शो मनी हाइस्ट से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. शो में उनके किरदार का नाम मॉनिका था जिसे काफी पसंद किया गया था. वैसे मनी हाइस्ट के अलावा एस्टर एंडल ओ डेमोनियो, एमटेस डे पेरडर और फिल्म लॉस एनसैंटाडोज में काम किया था.
बता दें कि मनी हाइस्ट भले ही स्पेनिश शो था, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में रही है. इस शो को भारत में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का आखिरी सीजन भी रिलीज हो गया है. हालांकि आखिरी सीजन 2 पार्ट में डिवाइड करके रिलीज किया गया था. फैंस इस सीजन के खत्म होने से काफी निराश हुए हैं.
वैसे बता दें कि पिछले साल ही मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक की घोषणा की गई है जिसका नाम थ्री मंकी है. इसमें एक्टर अर्जुन रामपाल प्रोफेसर का किरदार निभाएंगे जो ओरिजनल सीरीज में एलवैरो मोर्टे ने निभाया था.
थ्री मंकी को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इसके जरिए फिल्ममेकर डायरेक्शन की दुनिया में 5 साल बाद वापसी कर रहे हैं. लास्ट उन्होंने फिल्म मशीन बनाई थी जिसके जरिए उन्होंने अपने बेटे मुस्ताफा को लॉन्च किया था. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.
अब देखते हैं कि क्या स्पैनिश शो की तरह थ्री मंकी को भी वैसा ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं और अर्जुन अपना किरदार कितना बखूबी से निभाते हैं.
Money Heist’s Monica’s photo of Lord Ganesh was seen in Monica’s house