
CSPHCL JE Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि में 8 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट cspc.co.in के जरिए 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर 2021 से जारी है. कुल 307 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए 22 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
CSPHCL JE Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
CSPHCL JE Recruitment 2021:आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
CSPHCL JE Recruitment 2021:चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा 2 घंटे की होगी और 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
Sarkari Naukri: इस भर्ती के लिए 10वीं 12वीं पास जल्द करें अप्लाई, 81000 हर महीने कमाने का मौका
CSPHCL JE Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – cspc.co.in