
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया दी। मंच ने कहा कि मुफ्ती को अपने लिए नया ठिकाना खोज लेना चाहिए क्योंकि देश में गद्दारों और दोहरे चरित्र वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। मंच की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी सवाल उठाए गए। इसमें कहा गया कि ओवैसी जैसे नेताओं पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए क्योंकि ये देश को बांटना चाहते हैं।
इसके साथ ही मंच ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर कहा कि बॉलीवुड में नशे से जुड़े लोगों पर लगाम लगनी चाहिए और शाहरुख खान पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया कि सेक्युलरिज्म के ठेकेदार मजहब के नाम पर केवल लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं।
वहीं, मंच ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब देश की जनता जागरूक हो चुकी है और यही वजह है कि इस समय देश में ऐसी सरकार है जिसका नारा ही ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ है।